Retired from Central Warehousing Corporation as a Superintendent, Ahmedabad (Gujarat)
Educational qualification: B.Sc.Agriculture, M. A. Economics
विशिष्ट उपलाब्धि:
(i) Gujarat Budhist Academi Ahemdabad ने 15 अगस्त 2007 को धम्म सेनानी का अवार्ड दिया।
(ii) वंदनीय भंते सारिपुत्र जी गुजरात ने अक्टूबर 2022 को “बौद्ध धम्मदायाद सम्मान पुरूस्कार ” देकर सम्मान किया।
(iii) दस दिवसीय श्रामनेर दीक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त किया,”चलो बुद्ध की ओर” , बाबासाहब का जीवन परिचय, भीम दिशा, धम्म संदेश पुस्तक का प्रकाशन किया है
सामाजिक योगदान: बोधिसत्व बुद्ध विहार अहमदाबाद के निर्माण में रू 1,10,000=00 दान दिया। तथा मेरी पत्नी , दोनों पुत्रियों ने,दामाद जी ने रू 5000,5000 दान दिया।
संकल्प भूमि में योगदान: संकल्प भूमि ट्रस्ट में अप्रैल 2006 में आजीवन सदस्य बनकर ट्रस्टी/सचिव के रूप में कार्य किया। पत्नी ,दोनों पुत्री ,दामाद जी को आजीवन सदस्य बनाया।तथा समाज से 62 आजीवन सदस्य बनाये।तथा मेरे परिवार ने अभी तक करीब 60000=00 दान दिया है।
Experience: निम्न संस्थाओं में कार्य कर रहा हूं।
( i) Gujarat state General secretary, All India Federation of Scheduled Caste, Scheduled Tribe, Backwards Minorities Employees Welfare Associations New Delhi.(reg).
( ii) Prabhari,The Buddhist Society of India (reg.) Gujarat state
( iii) General secretary, Bodhisatav Budh vihar Chandkheda Ahemdabad (Reg.)Gujarat.( vi) Chairman, Central Warehuong Corporation workers Union Gujarat .(Registered)
सामाजिक कार्य की आकांक्षा-इच्छा:
संकल्प भूमि का विस्तार करवाना,बुद्ध विहारों का निर्माण कराना, बुद्ध दीक्षा कार्यक्रम आयोजित कराना,जिससे बाबासाहब अंबेडकर साहब के सपनों का भारत बन सके । समाज से अंधविश्वास समाप्त कराकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने के लिए लोगो के लिए प्रेरित करना,पुस्तकालय का निर्माण कराना आदि मेरे जीवन के लक्ष्य हैं। इस कार्य के लिए आप सहयोग करें। मैं भी आपका सहयोग करू। साधुवाद टी.आर.भास्कर अहमदाबाद